हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एक बार फिर इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आए. इंदौर बायपास पर लगे सड़क जाम को जीतू पटवारी ने अपने गाड़ी से उतरकर व्यवस्थित किया.
दरअसल पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बुधवार को इंदौर में ट्रैफिक जाम में फंस गए. इसके बाद पूर्व मंत्री ने गाड़ी से उतरकर खुद ही मोर्चा संभालते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में लग गए. जीतू पटवारी द्वारा ट्रैफिक संभालने में मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें ः अब दिग्विजय सिंह की बारी ! विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- जांच एजेंसियां कर रही हैं संपर्कों की जांच
जानकारी के मुताबिक इंदौर बायपास पर बुधवार को भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया था. इस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी इसी रास्ते से गुजर रहे थे. जहां उन्होंने सड़क पर जाम की स्थिति देखकर अपनी गाड़ी से नीचे उतर गए, और ट्रैफिक क्लियर कराकर आगे निकल गए.
इसे भी पढ़ें ः अंतिम संस्कार के लिए अस्थियों का हो सकेगा पार्सल, जानिये किसने की पहल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक