कुमार इंदर,जबलपुर। जबलपुर में आज पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में नगर निगम का घेराव किया गया. इस दौरान नगर निगम और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने नगर निगम कमिश्नर को मटका और ज्ञापन सौंपकर पूर्व विधानसभा इलाके में हो रहे जल संकट के बारे में अवगत कराया. उन्होंने पूर्व विधानसभा की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए है इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया.
पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि लगातार प्रदर्शन और आंदोलन करने के बावजूद नगर निगम प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है. पूर्व विधानसभा की उपेक्षा लगातार की जा रही है. जिसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है. शहर में जल वितरण व्यवस्था पूरी तरह से ठप और चौपट होने के कारण शहर के आधे से ज्यादा क्षेत्र में भीषण जल संकट मंडरा रहा है.
बरसात के दिनों में ऐसा कोई भी घर नहीं बचता है. जिसमें पानी अंदर न जाता हो. वहीं जल संकट, बिजली, सड़क व सफाई सहित अन्य जन समस्याओं का भी प्रदर्शन के दौरान मुद्दा उठाया गया. 3 दिनों से जन अधिकार पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा था. इसी को लेकर आज अंबेडकर चौक से नगर निगम परिसर तक पदयात्रा निकाली गई.
इस दौरान विधायक विनय सक्सेना, संजय यादव, जगत बहादुर अन्नू सहित भारी संख्या में सेवादल महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एनएसयूआई सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक