शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। आरक्षण प्रक्रिया के बाद किस वर्ग के लिए कौन सा पद आरक्षित हुआ है इसकी तस्वीर साफ हो गई है। आज प्रदेश के कुल 99 नगर पालिका के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अपनाई गई। एमपी के नगर निगम में महापौर का पद पहले की तरह यथावत रहेगा।

एमपी के 99 नगर पालिका में 15 पद अनुसूचित जाति, 6 पद अनुसूचित जनजाति और 28 पद ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है। इसी तरह महिलाओं के लिए अनारक्षित 25 पद होंगे।

नगर पालिका ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों में -सबलगढ़, धार, आष्टा, रायसेन सिरोंज होशंगाबाद शहडोल छतरपुर पनागर, शयोपुर, राघोगढ़, मनावर,सनावद, नेपानगर, खाचरोद, शुजालपुर, जावरा, मंदसौर,इटारसी, हरदा, ब्यावरा, रहली, दमोह, मैहर, पांढुर्ना, जुन्नारदेव, सिवनी, मंडला।
नगर पालिका एसटी वर्ग के लिए अरक्षित– मलाजखंड, झाबुआ, अलीराजपुर (महिला), बड़वानी (महिला),पाली, बिजुरी (महिला),

नगर पालिका में महिला ओबीसी आरक्षित सीटें-धार, आष्टा, रायसेन, होशंगाबाद, छतरपुर, श्योपुर,सनावद नेपानगर, शुजालपुर,जावरा, मंदसौर, हरदा, ब्यावरा, मैहर।

दरिंदगी: युवक को जमीन पर लिटाकर जानवरों की तरह पीटा, लात से मुंह को दबाया, डंडे से की बेदम पिटाई, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus