IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के 62वें मुकाबले में रविवार की शाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच भिड़ंत होनी है. दिल्ली को अगर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखनी है तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, लेकिन उससे ठीक पहले DC को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल के शीर्ष परिषद ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है. बीते मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति को लेकर पंत पर यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि यह तीसरी बार है जब पंत पर धीमी ओवर गति की वजह से कार्रवाई की गई है. इससे पहले 31 मार्च को चेन्नई और तीन अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट की वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया था. हालांकि, अपनी पिछली गलती से उन्होंने सबक नहीं लिया और सात मई को राजस्थान के खिलाफ एक बार फिर पुरानी गलती दोहराई, जिस पर अब बीसीसीआई ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उनपर 1 मैच का बैन और 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगततौर पर 12 लाख या उनकी संबंधित मैच फीस का, जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है.

पंत की अनुपस्थिति में अक्षर संभालेंगे टीम की कमान

पंत की अनुपस्थिति में टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल आरसीबी के खिलाफ टीम की कमान संभालेंगे. मैच से पहले दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, पिछले कुछ सीजन से अक्षर पटेल टीम के उपकप्तान हैं. उन्हें आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है. इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और खेल को अच्छी तरह समझते हैं। हमने आज गेंदबाजों के साथ बैठक की और सभी योजनाओं को देखा. इसके बाद हमने फैसला किया है कि आरसीबी के खिलाफ अक्षर टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही 12 मैचों में छह हार और छह जीत के साथ 12 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है, लेकिन वह अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H