रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विधान मिश्रा की टिकट गई है. विधान मिश्रा को जोगी ने धरसींवा से प्रत्याशी घोषित किया था. उन्हें धरसींवा से टिकट दिए जाने का पार्टी के भीतर में जमकर विरोध हुआ था. धरसींवा के भीतर उन्हें लगातार कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा था. धरसींवा के कार्यकर्ताओं ने विधान मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अजीत जोगी से लगातार धरसींवा में प्रत्याशी बदलने की मांग की जा रही थी.

लेकिन अब जनता कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में उन्हें 90 विधानसभा चुनाव के प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया दिया है, जिससे उनकी जिम्मेदारी पहले से भी बढ़ गई है. इसकी घोषणा एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर की गई. अब ये तो विधानसभा चुनाव के नतीजे ही बताएंगे कि पार्टी के इस फैसले से उन्हें कितना फायदा हुआ है. वहीं इस फैसले से विधान मिश्रा के कुछ समर्थक नाराज भी बताएं जा रहे है.

वहीं इस प्रेस कांफ्रेंस में जनता कांग्रेस ने कांग्रेस पर बयानों के तीखें वार छोड़ते हुए कहा है कि भूपेश बघेल ने कांग्रेस की नाक कटा दी है उनके साथ जाने में उनके नेता ही शर्म महसूस करते हैं उन्होंने ये भी कहा कि सीडी कांड की गंदी राजनीति भूपेश की देन है.