कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Union Minister Jyotiraditya Scindia) 3 दिन के दौरे पर बुधवार को ग्वालियर आ रहे हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) और सिंधिया समर्थक शहर भर में बैनर पोस्टर लगाकर स्वागत वंदन कर रही है। वहीं इन बैनर-पोस्टरों में सबका ध्यान एक खास व्यक्ति आकर्षित कर रहा हैं. वो हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके स्व.माधवराव सिंधिया का चेहरा। स्वर्गवासी पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया ((Former Union Minister Madhavrao Scindia) कांग्रेस के बैनर पोस्टर से बाहर कर दिए गए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के हर बैनर पोस्टर पर माधवराव सिंधिया को राजमाता औऱ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ स्थान दिया है।

इसे भी पढ़ेः चयनित शिक्षकों की जॉइनिंग में आरक्षण का मामला, शिक्षा मंत्री बोले- कोर्ट के आदेश का अध्ययन के बाद आदेश करेंगे जारी

मामले में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि स्वर्गवासी माधवराव सिंधिया कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर रहे हैं। पार्टी उनका हमेशा से सम्मान करती आ रही है।यही कारण है कि पार्टी के कार्यालय में भी उनकी मूर्ति को स्थापित किया गया है। हो सकता है से कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा बैनर पोस्टर्स में उनको स्थान नहीं दिया गया हो लेकिन पार्टी की उनके प्रति आस्था कभी कम नहीं होगी।

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने समझाया शिवराज सरकार के ‘सुराज’ का मतलब, कहा- यहां बिना लिए-दिए कोई काम नहीं होता

ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा का कोई चेहरा नहीं
भाजपा के पोस्टरों में माधवराव सिंधिया को स्थान मिलने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ग्वालियर-चंबल अंचल में खुद का कोई चरित्र अब सामने आने से नहीं बचा है। लोगों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी चेहरा स्पष्ट हो चुका है। ऐसे में अंचल में स्वर्गवासी माधवराव सिंधिया का फोटो उपयोग करके वह उनकी स्वच्छ छवि का लाभ लेना चाहते हैं। यही कारण है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के आगमन के दौरान ग्वालियर चंबल अंचल में भाजपा के नेता कांग्रेस के बड़े नेता माधवराव सिंधिया के चेहरे का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट किया कि यदि उनके फोटो का उपयोग करने से भारतीय जनता पार्टी की छवि सुधरती है तो उन्हें और उनकी पार्टी को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है।

इसे भी पढ़ेः गृह मंत्री और अजय सिंह की मुलाकात पर सज्जन सिंह बोले- नरोत्तम भविष्य को लेकर चिंतित, मिश्रा का पलटवार- पहले अपना हाल देख लें

इधर… सिंधिया के ग्वालियर दौरे से पहले भिड़ी भाजपा-कांग्रेस 
सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे है। भाजपा सिंधिय़ा के स्वागत के लिए बड़ा आयोजन कर रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री के आने से पहले भाजपा-कांग्रेस भिड़ गई है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि कल होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम कि यदि अनुमति दी जाती है तो ऐसे में कांग्रेस भी सड़क पर उतर कर बड़ा प्रदर्शन करेगी। वहीं कांग्रेस ने इस आयोजन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने समझाया शिवराज सरकार के ‘सुराज’ का मतलब, कहा- यहां बिना लिए-दिए कोई काम नहीं होता