शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। भाजपा खंडवा लोकसभा सहित दो विधान पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा चुनाव में जीत की ओर बढ़ रही है। वहीं रैगांव में कांग्रेस की जीत लगभग तय है। उपचुनाव मतगणना के बीच भाजपा-कांग्रेस के बीच राजनीतिक बयानबाजी (Political rhetoric between BJP and Congress) का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने भाजपा पर ईवीएम मे गड़बड़ी का आरोप लगाकर परिणाम अपने पक्ष में करने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस को ट्वीट वाली पार्टी करार देते हुए जीत पर खुशी जताई।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) ने ईवीएम मे गड़बड़ी का आरोप लगाया है। पीसी शर्मा ने कहा कि खंडवा लोक सभा में हमने लिखित ईवीएम को लेकर शिकायत की थी। खंडवा की Evm में छेड़छाड़ की गई है। कांग्रेस पृथ्वीपुर विधानसभा जीत की ओर है।
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा कि बीजेपी का मूल उद्देश्य सेवा है और ये जनता समझ चुकी है। ट्वीट करने वाले ज्यादा दिन नहीं टिकते। बीजेपी विकास को आधार बनाकर राजनीति करती है। बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है।
जनता ने कांग्रेस, को
वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि जनता ने सारे मोर्चों पर कांग्रेस को नकारकर बीजेपी को स्वीकार किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यों को जनता का साथ मिला है। महंगाई समेत तमाम कांग्रेस के मुद्दों को जनता ने नकार दिया है। ये बीजेपी के विकास कार्यों की जीत है