कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सीएम शिवराज सिंह चौहान के तेलंगाना दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पहले प्रदेश के लोगों की आवाज तो सुन लें, तब दूसरों की आवाज को उठाएं। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: नीट पीजी काउंसलिंग में ओबीसी को मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

पीसी शर्मा ने कहा कि सीएम की आवाज को मध्यप्रदेश में कोई सुनना नहीं चाहता है। क्योंकि मध्य प्रदेश की जनता महंगाई से परेशान हो रही है। पेट्रोल डीजल, बड़े हुए बिल के साथ प्रदेश में 40 लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार हैं। 40 लाख रजिस्टर्ड मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। पीसी शर्मा ने सीएम शिवराज को नसीहत देते हुए कहा कि पहले सीएम प्रदेश के लोगों की आवाज तो लें, तब दूसरों की आवाज को उठाएं।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: भाजपा नेता और शराब व्यवसायी कमल राय के यहां इनकम टैक्स की रेड 24 घंटे से जारी, पेटियां और बोरे में भरकर नगदी-जेवरात ले गए अधिकारी

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज तेलंगाना दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री तेलंगाना सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। सीएम शिवराज (CM Shivraj) हैदराबाद में दोपहर 12 बजे सीएम शिवराज जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज ने हैदराबाद दौरे की जानकारी ट्वीट करते हुए लिखा कि- आज मैं हैदराबाद आ रहा हूं। तेलंगाना सरकार जिस तरह नागरिकों के साथ भेदभाव और उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश के नागरिकों के हितों तथा लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।

इसे भी पढ़ेः तेलंगाना दौरे पर सीएम शिवराजः राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, हैदराबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus