इमरान खान, खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है. लगातार उनकी बयानबाजी के बीच अब कांग्रेस भी हमलावर हो गई है. निक्कर शब्द पर हो रही राजनीति पर कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के पास मुद्दे नहीं है. भाजपा पेट्रोल, डीजल, महंगाई जैसे मुद्दों पर बात नहीं कर रही है. वहीं, अरुण यादव से जुड़े कटाक्ष पर कांग्रेस ने कहा कि अब मुख्यमंत्री को भी बहुत वक्त हो गया है, उन्हें भी पद छोड़ देना चाहिए.

दरअसल, खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से कमान संभालने आज मैदान में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी, सीएम शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिजली और खाद का संकट है. इन पर बात होनी चाहिए. निक्कर और अन्य मुद्दों पर बात भटकाने की कोशिश न करें.

गौरतलब है कि बीजेपी लगातार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके वीडी शर्मा को लेकर दिए गए निक्कर वाले बयान पर पलटवार कर रही है. ऐसे में कांग्रेस भी हमलावर हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता पीसी शर्मा ने कहा आज भोपाल सहित पूरे प्रदेश में बिजली संकट है ये इस पर बात नही करेंगे. मुद्दे को भटकाने काम कर रहे हैं, जनता सब जानती है और जनता अब महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर वोट करेंगी.