सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सीएए और एनआरसी का विरोध करने वालों पर वातावरण गंदा करने का आरोप लगाया है. मूणत सीएए के समर्थन में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बाहर चल रहे हस्ताक्षर अभियान में सोमवार को शामिल हुए. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि रवि शंकर विश्वविद्यालय के बाहर सीएए को लेकर आम जनता में जनमत जागृत करने का काम किया जा रहा है, जो लोगों में भ्रांतियां फैली हुई है उसे दूर करने के लिए. आओ हम देश के नवनिर्माण में आपके साथ है पीएम मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का प्रारंभ किया है. आज उसी परिपेक्ष्य में मैं भी इनके साथ बैठकर हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुआ हूँ और लोगों से अपील कर रहा हूँ कि आइए सीएए के समर्थन में आप भी हस्ताक्षर करें और मोदी जी का हाथ मजबूत करे देश को मजबूत करने में अपना योगदान दें. हम सभी का एक ही संदेश है कि भारत देश आपका अपना है और गलत भ्रांतियां जो फैलाई जा रही है कि नागरिकता जाने का प्रश्न नहीं है. जब पीएम ने बोल दिया जो पूरे देश के वातावरण को गंदा करने में लगे हैं, हम इसलिये जनता के बीच में आए हैं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से संदेश देना चाहते हैं.