कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत द्वारा दायर चुनाव याचिका मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई। मामले में रामनिवास रावत के बयान हाईकोर्ट में दर्ज हुए। विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग वाली चुनाव याचिका पर बयान दर्ज हुए। दर्ज बयानों का कांग्रेस विधायक के वकील ने कूट परीक्षण भी किया। 4 घंटे से अधिक समय तक केस की सुनवाई हुई। एक गवाह रघुनाथ को याचिकाकर्ता रामनिवास रावत के वकीलों द्वारा गिवन अप किया गया।

विजयपुर विधानसभा 2024 उप चुनाव

दरअसल मामला विजयपुर विधानसभा के साल 2024 में हुए उप चुनाव का है। उपचुनाव में तत्कालीन वन मंत्री रामनिवास रावत बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने उन्हें शिकस्त दी थी। हार के बाद रामनिवास रावत ने ग्वालियर हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की थी।

लोकायुक्त एसपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देशः 19 साल पुराने मामले में गवाह पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने

विधायक मल्होत्रा का निर्वाचन निरस्त करने की मांग

याचिका के जरिए विधायक मल्होत्रा का निर्वाचन निरस्त करने की मांग की गई। याचिका ने बताया गया कि नामांकन दाखिल करते समय कांग्रेस प्रत्याशी निर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा ने आपराधिक रिकार्ड की जानकारी छिपाई है। मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H