हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश एफआईआई इवेंट के बीच कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर आक्रामक होते हुई नजर आ रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस भोपाल मं सीएम शिवराज सिंह को खिलाफ एफआईआर के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, वहीं दूसरी तरफ इंदौर में भी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने आईजी से एफआईआर दर्ज कराने को लेकर मुलाकात की. इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह डरा हुआ है, वे अपनी परछाई से भी डर रहे हैं. वे कुएं के मेंढ़क की तरह हैं.

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की जनता को वस्तुस्थिति रखी, 1 लाख 27 हज़ार मौतें हुई हैं. 20 प्रतिशत काट भी दे तो 1 लाख 2 हज़ार मौत का प्रूफ कांग्रेस के पास है. उन्होंने कहा ये भी कहा कि प्रदेश की जनता से शिवराज सिंह सच छुपा रहे हैं, क्या पुलिस इन पर भी एफआईआर दर्ज करेगी?

इसे भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह ने इन योजनाओं पर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, सीएम को लिखा पत्र, कहा- योजना मृतकों के परिवार के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है

सीएम शिवराज हैं कुएं के मेंढ़क
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी के लोग पाखंडी हैं और इनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को कुएं के मेंढ़क क़रार करते हुए कहा कि यह लोग प्रदेश तक सीमित रहे, प्रदेश संभल नहीं रहा और ये लोग सोनिया गांधी की बात करते हैं. शिवराज को अपना कद बढ़ाना है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पूरे मामले को कोर्ट में चुनौती देगी.

इसे भी पढ़ें : ‘नाथ’ पर FIR के बाद आर-पार के मूड में बीजेपी और कांग्रेस, सीएम शिवराज पर FIR के लिए कांग्रेस ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम शिवराज सिंह चौहान पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर इंदौर आईजी से मुलाकात करने पहुंचा था. जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक संजय शुक्ला, विधयाक विशाल पटेल शामिल थे.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें