धार. जिले में पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक के पीए का अश्लील वीडियो सामने आया है. वीडियो में पीए जमकर बार बाला के साथ ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नही पीए द्वारा डांसर पर पैसे भी लुटाए गए.

ये वीडियो भाजपा के मनावर विधायक रंजना बघेल के पीए चम्पालाल उपाध्याय का है. जिसमें वे डांसर के साथ फिल्मी गानों पर जमकर झूम रहे हैं. वायरल वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है. जिसमें सिर्फ पीए चंपालाल ही महिला डांसर के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह वीडियो ग्राम टलवाई में हुए नए वर्ष के उपलक्ष्य में रखे कार्यक्रम का है. जहां सभी लोगों को आमंत्रित किया गया था. इन लोगों के मनोरंजन के लिए महिला डांसर को बुलवाया गया था. इन डांसर को नाचते हुए विधायक के पीए चंपालाल भी अपने आपको रोक ना पाए और जमकर झूम उठे.

 

https://youtu.be/BuPMF3IQJac