कमल वर्मा, ग्वालियर। एमपी टूरिज्म विभाग के ग्वालियर स्थित तानसेन रेजिडेंसी होटल से पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया के दामाद का सोने का हार चोरी होने से हंगामा मच गया। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधी रोड की है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कर्मचारियों से एक-एक कर पूछताछ की लेकिन पूछताछ के दौरान ही नाटकीय तरीके से 15 लाख रुपए कीमत का सोने का हार मिल गया। जिसके बाद पुलिस और फरियादी ने राहत की सांस ली। फरियादी द्वारा हार मिलने बाद पुलिस में शिकायत नहीं की।

विधायक गिर्राज दंडोतिया की बेटी की शादी

दअरसल मुरैना जिला निवासी पूर्व मंत्री व विधायक गिर्राज दंडोतिया की बेटी की शादी ग्वालियर विनय नगर निवासी पलिया कंस्ट्रक्शन के संचालक अनूप शर्मा के बेटे शिवम पलिया के साथ हुई थी। इसी शादी के चलते उन्होंने मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के गांधी रोड स्थित तानसेन रेजिडेंसी होटल में रूम बुक किए हुए थे। जहां रूम नंबर 211 में उनका बेटा शिवम पलिया भी रुका हुआ था। कल गुरुवार की दोपहर मेला ग्राउंड मैदान में स्थित मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था।

रूम की चाबी रिसेप्शन पर देकर शादी में पहुंचा

जहां 3 बजे के लगभग केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आने वाले थे। जिसे लेकर शिवम को जल्दी शादी समारोह में आने के लिए कहा गया तो वहां अपने सोने का हार पहन कर शादी समारोह में पहुंच गया और केंद्रीय मंत्री का आशीर्वाद लेने के बाद वापस रूम पर आ गया और रात 8 बजे वापस शादी में जाने के लिए तैयार होकर निकल गया लेकिन उससे पहले ही उसने अपने सोने के हार को कमरे में ही रख दिया और रूम की चाबी होटल के रिसेप्शन पर देकर शादी में पहुंच गया।

चोरी की खबर फैली तो हंगामा मच गया

जहां उसके बड़े भाई ने जब रूम का लॉक सही तरीके से लगाने की बात कही तो उसे जल्दबाजी में लॉक खुला छोड़ने की बात याद आई तो परिवार के लोग 9 बजे की करीब होटल में वापस पहुंचे जहां होटल के रूम नंबर 211 से सोने का हार चोरी हो चुका था। हार चोरी होने की खबर जब फैली तो हंगामा मच गया। परिवार के लोगों ने होटल मैनेजर और कर्मचारियों के बीच बातचीत की। मैनेजर ने दिलासा देते हुए कहा कि उनका हार जल्द ही वापस मिल जाएगा।

दूल्हे के पिता को सुपुर्द कर दिया

शुक्रवार की दोपहर तक जब हार नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना पड़ाव थाना पुलिस को दी। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और होटल स्टाफ के साथ-साथ वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि कमरे में रखा दूल्हे की कोर्ट की जेब में यहां हार छूट गया था। तलाशी लेने पर हार मिल गया है। पुलिस ने हार को दूल्हे के पिता अनूप को सुपुर्द कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H