सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (MP BJP) को एक और झड़का लगा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दो बार के पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा (Girija Shankar Sharma) ने पार्टी की प्राथमिकता से इस्तीफा (Resign) दे दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता में आने से रोकना हमारी मंशा है। कांग्रेस से चर्चा हुई थी लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम चार लाइन के पत्र में गिरजा शर्मा ने कहा कि मैं इस पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ रहा हूं। कृपा तदनुसार प्रदेश कार्यालय एवं आपके अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों को इस जानकारी भेजे।

MP चुनाव से पहले बीजेपी को लगा झटका: MLA वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया उपेक्षा का आरोप, 2 सितंबर को कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

नर्मदापुरम में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर गिरजा शर्मा ने कहा कि उनका कांग्रेस में जाने का इरादा फिलहाल नहीं है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पहले मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी नहीं जा रहे है, लेकिन बाहर से कांग्रेस का समर्थन करेंगे। कांग्रेस में अगर हमारे नाम पर सहमति नहीं बनेगी तो फिर हम वहां भी नहीं जाएंगे। कांग्रेस भी किसी गलतफहमी में ना रहे, क्योंकि बिना एकजुटता के उनकी राह भी आसान नहीं होगी। अन्य दूसरे राजनीति दलों में जाने से उन्होंने इनकार कर दिया है।

BSP नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा: भांडेर विधानसभा से लड़ा था पिछला चुनाव, कांग्रेस सरकार में रह चुके हैं गृह और शिक्षा मंत्री

आपको बता दें कि गिरजा शंकर शर्मा होशंगाबाद विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा (Sitasharan Sharma) के भाई हैं। गिरजा शंकर होशंगाबाद से 2003 और 2008 में भाजपा से विधायक रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus