अनिल सक्सेना, रायसेन। विदिशा के पूर्व विधायक गुरुचरण सिंह ( Former MLA Gurcharan Singh) की बेटी सुखप्रीत कौर ने अपने ही भाई पर चना चोरी का आरोप लगाया है। सुखप्रीत कौर ने अपने भाई तेजेंदर सिंह उर्फ बन्नू पर 30 टन चना चोरी का आरोप लगाया है। चना की कीमत बाजार में 18 लाख रुपए है। पूर्व विधायक गुरुचरणसिंह की बेटी सुखप्रीत कौर ने इसकी शिकायत थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने तेजेंदर सिंह उर्फ बन्नू और वेयर हाउस के मैनेजर सहित  6 लोगों पर धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज किया है। 

इसे भी पढ़ेः 10वीं फेल गैंग का ‘सेक्स जाल’: 10 दिन में 200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार, लड़कियों की आवाज में करते थे बात, वीडियो कॉल कर बना लेते थे Nude Video फिर ब्लैकमेलिंग

विदिशा के पूर्व विधायक गुरुचरणसिंह की बेटी सुखप्रीत कौर के ग्राम चौपन मढ़ैया स्थित सदगुरु वेयर हाउस से 18 लाख रुपए का 30 टन चना चोरी से निकलवा कर उसे विदिशा में ले जाकर बेचने का मामला सामने आया है। सुखप्रीत कौर ने अपने भाई और वेयर हाउस के मैनेजर सहित अपने छह लोगों के खिलाफ बाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ेः इस लुटेरी दुल्हन से सावधान, कहीं आपको भी न कर दे कंगालः मंदिर में रचाई शादी फिर दो लाख के जेवरात और नकदी लेकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ हो गई फरार 

बाड़ी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि चौपन मढ़ैया गांव में सुखप्रीत कौर का वेयर हाउस है। 20 जनवरी को यहां से 18 लाख रुपए का 30 टन चना MP 06 HC 5060 में भरकर उसे विदिशा भेजा गया था। शक्ति वेयर हाउस के पास इस चना को खाली करके 5 ट्रॉलियों में भरवाकर उसे विदिशा की मंडी में बेच दिया।

इसे भी पढ़ेः एक ही फंदे से लटके मिले प्रेमी जोड़ेः परिवार ने प्यार को नहीं अपनाया तो फांसी लगाकर एक साथ दी जान 

सुखप्रीत कौर ने मैनेजर उमाशंकर शर्मा एवं उसकी टीम के अमित सोलंकी, सतीश राय, वीरसिंह अहिरवार, निनित शर्मा और तेजेंदर सिंह उर्फ बन्नू सभी निवासी विदिशा के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में यह भी बताया कि वेयर हाउस की एक चाभी मैनेजर उमाशंकर शर्मा और दूसरी चाभी डब्लूएलसी के कर्मचारी रामचरण लोधी के पास रहती है। वेयर हाउस कॉर्पोरेशन की बिना अनुमति के वेयर हाउस से मॉल को नहीं निकाला जा सकता। लेकिन उनके वेयर हाउस से 18 लाख रुपए का चना निकालकर उसे विदिशा ले जाकर बेच दिया। थाना प्रभारी सक्सेना ने बताया कि रिपोर्ट के बाद वेयर हाउस के मैनेजर उमाशंकर शर्मा सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

मामले की जांच की जा रही

बाड़ी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि चना सरकारी था। सरकार की एजेंसी ने चना खरीदकर वेयर हाउस में रखा था। लेकिन मिली भगत से यह चना विदिशा मंडी में बेच दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus