Maharashtra Congress President: कांग्रेस आलाकमान ने संगठन में सर्जरी शुरू कर दी है. इसकी शुरूआत महाराष्ट्र से करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नाना पटाेले (Nana Patole) हटा दिया. उनकी जगह कांग्रेस ने हर्षवर्धन वसंतराव सपकाल (Harshwardhan Vasantrao Sapkal) को राज्य में पार्टी की कमान सौंपी है. पटाेले ने बीतें साल हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. अब कांग्रेस ने महाराष्ट्र की बड़ी जिम्मेदारी सपकाल को दी है.

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, अविश्वास प्रस्ताव के बीच CM बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत दिए थे. अब कांग्रेस ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने गुरुवार (13 फरवरी) को महराष्ट्र कांग्रेस में फेरबदल किया है, जहां इन्होंने नाना पटोले की जगह हर्षवर्धन वसंतराव को महाराष्ट्र की बड़ी जिम्मेदारी दी है.

महाकुंभ में यह Google Maps ट्रिक आपको भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम से बचा सकती है…

साल 2024 के नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नाना पटोले के नेतृत्व में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. महराष्ट्र में कांग्रेस को 16 विधानसभा सीटों पर ही जीत मिली थी. इस बड़ी हार के बाद से ही उनके नेतृत्व पर सवाल उठना शुरू हो गए थे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 48 लोकसभा सीटों में से 13 सीटें जीतने के बाद पार्टी को विधानसभा चुनाव में भी प्रदर्शन सुधारते हुए बड़ी जीत की उम्मीद थी, लेकिन कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.

हरियाणा में बदले जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष, रणदीप सुरजेवाला को पार्टी सौंप सकती है राज्य की कमान

जानें कौन हर्षवर्धन सपकाल

पूर्व विधायक हर्षवर्धन वसंतराव सपकाल महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ट नेता हैं. सपकाल 2014 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की बुलढ़ाणा सीट से विधायक चुने गए थे. साल 2019 में वो चुनाव हार गए. हालांकि 2024 के विधानसभा चुनाव में ये सीट उद्धव ठाकरे के कोटे में चली गई. 22 मार्च साल 2017 में विधायक हर्षवर्धन वसंतराव सपकाल को महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बाधित करने और चार दिन पहले विधानसभा के बाहर बजट की प्रतियां जलाने के कारण उन 18 अन्य विधायकों के साथ 31 दिसंबर तक निलंबित कर दिया गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m