शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (MP assembly election)नजदीक आ रहे हैं, चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है. राजधानी भोपाल की सबसे हॉट सीट हुजूर पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा (Former MLA Jitendra Daga) ने बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) को उनकी ही सीट पर खुला चैलेंज दिया है. जितेंद्र डागा हुजूर सीट से विधायक रह चुके हैं.
पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा ने कहा कि मेरा उनको खुला चैलेंज है कि किसी भी मंच पर आकर बात करें. मैं बता दूंगा कि वह कितने ईमानदार और बेईमान है. जातिवाद करना, धमकी देना उनके इस व्यवहार को जनता समझ चुकी है. आधे से ज्यादा बीजेपी के लोग रामेश्वर शर्मा के खिलाफ है. रामेश्वर ने इतने मुगालते पाल लिए हैं कि उसे जनता ही ठंडा कर देगी. कांग्रेस पार्टी रामेश्वर की धमकी से डरने वाली नहीं है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस और बीजेपी जनता को लुभावने के लिए अभी से ही घोषणाएं करनी शुरू कर दी हैं. कमलनाथ खुद रोज चुनावी वादे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चुनावी ऐलान कर रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक