भुवनेश्वर। ओडिशा कांग्रेस में एक बार फिर अंदरूनी असंतोष खुलकर सामने आया है. कटक-बारबाटी के पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर प्रदेश नेतृत्व की कार्यशैली पर परोक्ष रूप से सवाल उठाए हैं. मोकिम ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व की समीक्षा की मांग करते हुए कहा है कि पार्टी को मजबूत करने के लिए तत्काल संगठनात्मक बदलाव ज़रूरी है.

मोकिम ने लिखा कि ओडिशा कांग्रेस को नए सिरे से खड़ा किया जाए तो इसका भविष्य बेहद चमकदार हो सकता है. उन्होंने खुद को कांग्रेस का “जन्मजात सैनिक” बताते हुए कहा कि उनका परिवार हमेशा से पार्टी के लिए समर्पित रहा है-स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक.

“35 साल बाद मिली थी कांग्रेस को जीत”

पूर्व MLA ने जोर देकर कहा कि 2019 में बारबाटी-कटक सीट को 35 साल बाद कांग्रेस के खाते में लौटाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पार्टी जिलाध्यक्ष, PCC कोषाध्यक्ष और विधायक के तौर पर उन्होंने लंबे समय तक संगठन के लिए काम किया है.

“सोफिया की जीत लोगों के भरोसे की मिसाल”

मोकिम ने अपनी बेटी और वर्तमान विधायक सोफिया फिरदोस की जीत को भी ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आक्रामक प्रचार के बावजूद कांग्रेस बारबाटी-कटक सीट को बचाने में सफल रही, जो जनता के गहरे विश्वास का प्रतीक है.

मोकिम का यह पत्र ओडिशा कांग्रेस में नए विवाद की शुरुआत माना जा रहा है, जो पहले से ही नेतृत्व और संगठनात्मक ढांचे को लेकर चुनौतियों का सामना कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m