हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर में महापौर की खुर्सी के लिए कांग्रेस-बीजेपी में जद्देजहद जारी है. इसी बीच बीजेपी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने बीजेपी का महापौर बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि निर्दलीयों के साथ ही कांग्रेस पार्षद भी हमारे संपर्क में हैं. कांग्रेस पहले अपने पार्षद तो बचा ले.

पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि अपना महापौर बनाने के लिए बीजेपी आखिरी दम तक लड़ेगी. पार्टी के नेता सभी 7 निर्दलीयों के संपर्क में है. रायपुर नगर निगम में बीजेपी के पास 29 पार्षद है. बाकी 5 भाजपा के विचारधारा के पार्षद है. अन्य दो निर्दलीय पार्षदों से बातचीत चल रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंतरिक गुटबाजी से जूझ रही है. उन्हें महापौर का प्रत्याशी तो घोषित करने दीजिए. हम लड़ेंगे और रायपुर में महापौर बनाएंगे. कांग्रेस पहले अपने 34 पार्षदों को तो बचा ले, क्योंकि कांग्रेस से ही कुछ पार्षद टूटेंगे.

बता दें कि रायपुर नगर निगम की 70 सीटों में से बीजेपी के पास 29, कांग्रेस के 34 और अन्य 7 सीटें है. महापौर बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 36 सीट की जरुरत है.