शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि कंकर मुंजारे ने बालाघाट लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी की है। टिकट पर हरी झंडी मिलने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

बुधवार को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की। जहां दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। बताया गया कि कंकर मुंजारे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बालाघाट लोकसभा सीट से टिकट की मांग की है। टिकट की हरी झंडी मिलने के बाद वे कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

Lok Sabha Election 2024: सीधी में भाजपा लगा पाएगी चौका या कांग्रेस भुनाएगी नया मौका ? लोकसभा का नाम Sidhi, मगर सियासी डगर नहीं आसान

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बालाघाट विधानसभा से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के पति है। कंकर मुंजारे बालाघाट लोकसभा सीट से सांसद रह चुके है। आपको बता दें कि बालाघाट लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अब तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। दोनों की राजनीतिक पार्टियों में उम्मीदवार को लेकर ऊहापोह की स्थित बनी हुई है। वहीं सियासी उठापटक भी देखने को मिल रही है।

Lok Sabha Election 2024: MP में बीजेपी-कांग्रेस के इन प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला, तस्वीरों के साथ देखिए पूरी डिटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H