Martin Guptill Retirement: न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. 8 जनवरी 2025 को उन्होंने इसकी जानकारी दी और फैंस को शुक्रिया कहा. जानिए इस प्लेयर के बारे में विस्तार से…

Martin Guptill Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी जोरों पर है. सभी टीमें 12 जनवरी तक अपना-अपना स्क्वाड जारी कर देंगी. इससे पहले कीवी टीम के स्टार ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने संन्यास लेकर चौंका दिया है. वो साल 2022 से नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे. अब जाकर इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया. गुप्टिल ने 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी और 14 साल तक न्यूजीलैंड की टीम के लिए खेलते रहे. इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं.

ठोक चुके हैं डबल सेंचुरी

2015 और 2019 वर्ल्ड कप में गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए अहम भूमिका निभाई. 2015 के क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 नाबाद रन की पारी खेलकर उन्होंने वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया था. वनडे विश्व कप में वो सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं.

संन्यास पर मार्टिन गप्टिल का बयान

रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए मार्टिन गुप्टिल ने कहा, ‘बचपन से मेरा सपना था कि मैं न्यूज़ीलैंड के लिए खेलूं. 367 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं उन यादों को हमेशा संजो कर रखूंगा, जो मैंने सिल्वर फर्न पहनते हुए बनाई हैं.’

पत्नी के लिए कही ये बात

गुप्टिल ने अपने टीम के साथियों, कोचिंग स्टाफ और परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा ‘मेरी पत्नी लॉरा और बच्चों हार्ले और टेडी ने मेरे करियर में बहुत त्याग किए. लॉरा, तुम मेरी सबसे बड़ी समर्थक, मेरी ताकत और मार्गदर्शक रही हो, मैं हमेशा तुम्हारा आभारी रहूंगा.’ गुप्टिल ने फैंस के प्रति भी आभार जताया और कहा, ‘न्यूजीलैंड और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का समर्थन मेरे लिए हमेशा खास रहा है.

Martin Guptill Retirement: गुप्टिल का यादगार रिकॉर्ड

गुप्टिल 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 नाबाद की ऐतिहासिक पारी के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. इस पारी में उन्होंने 163 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 24 चौके और 11 छक्के लगाए थे. वो 223 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे थे. वह मैच कीवी टीम ने 143 रनों से जीता था.

टीम इंडिया को दिया था गहरा जख्म

साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में मार्टिन गुप्टिल ने टीम इंडिया को बड़ा जख्म दिया था. सेमीफाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 18 रनों से मात दी थी. यह मैच 9 जुलाई को खेला गया था. जिसमें भारत की जीत की उम्मीदें तब खत्म हो गई थीं जब 49वें ओवर में मार्टिन गुप्टिल ने एमएस धोनी को रन आउट करके करोड़ों भारतीय फैंस का दिल दुखाया था. धोनी के आउट होते ही टीम इंडिया मैच हारकर विश्व कप से बाहर हो गई थी.

मार्टिन गप्टिल का क्रिकेट करियर कैसा रहा? (Martin Guptill Retirement)

वनडे मैच- 198 मैच में 7,346 रन बनाए हैं. वो इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
टी20 इंटरनेशनल- 122 मैचों में 3,531 रन बनाए हैं. वो टी20 में कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
टेस्ट मैच- 47 मैचों में 2,586 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 23 शतक हैं.