राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पर अतिक्रमण का आरोप लगा है।
सोसाइटी की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए सोसाइटी ने नोटिस जारी किया है। राजधानी भोपाल की रिवेरा टाउन ऑनर्स सोसायटी ने नोटिस जारी किया है। अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

नोटिस में लिखा है- यदि अवैध निर्माण शीघ्र नहीं हटाया गया तो सोसाइटी कार्रवाई करेगी। हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी
के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दी जाएगी। टाउनशिप में डॉ गोविंद सिंह का मकान है। फेस टू में मकान नंबर एक डॉ गोविंद सिंह का बंगला है। बंगला के पीछे समिति की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से लोहे की चादर, पाइप और जालियों से अवैध निर्माण कर शेड बना लिया है। यदि कब्जाधारी द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बलपूर्वक कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। नोटिस समिति के संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर से 26 मई 2024 को जारी किया गया है।

मनमानी फीस और किताबों की मोनोपॉली का मामलाः सभी 11 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, अपराध के हिसाब से पुलिस ने लिया रिमांड

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H