Sports Desk. पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) से भारत के खिलाफ ज्यादातर नफरत के बोल ही बोले जाते हैं. लेकिन दोनों मुल्कों में क्रिकेट के चाहने वालों (Cricket lovers) की कमी नहीं है. इनमें से एक हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Former Pakistani pacer Shoaib Akhtar). अख्तर भी भारतीय टीम (Indian cricket team) पर हमलावर होते हैं. लेकिन वे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी सराहते हैं. इस बार उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफों के पुल बांधे हैं. हाल ही में समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्ले से आग लगाई थी. टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में कोहली पहले और रोहित दूसरे नंबर पर थे.

ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित और कोहली अगले वर्ष वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies & America) में होने वाले टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में होने चाहिए या नहीं. इसका जवाब देते हुए अख्तर ने कहा कि क्या आपके पास रोहित से बड़ा कोई ओपनर है? क्या इस वक्त पूरी दुनिया में रोहित से बड़ा कोई ओपनर है? नहीं है. रोहित दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ओपनर है. वह जब वनडे विश्व कप में 125 से ऊपर की स्ट्राइक रेट पर रन बना सकता है, तो सोचो टी20 में क्या हाल करेगा, तो आप उसे टी20 विश्व कप कैसे नहीं खिलाओगे?

अख्तर ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में रोहित के खेलने को लेकर कहा कि देखिए! एमएस धोनी कप्तान (MS Dhoni) बने, उनके अंडर में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) खेले और उन्होंने सचिन की इज्जत की. फिर धोनी खुद कोहली की कप्तानी में खेले. कोहली ने धोनी की इज्जत की. अब कोहली रोहित की कप्तानी में खेले और हिटमैन ने विराट की इज्जत की. इसलिए अगर हार्दिक कप्तान बनते भी हैं तो अब ये उनका समय है कि वे भी इसी तरह से अपने सीनियर खिलाड़ी रोहित और कोहली की इज्जत करें, क्योंकि इन्हीं दोनों सीनियर खिलाड़ियों की वजह से आज हार्दिक वहां तक पहुंचे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें