चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद और उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. फिलहाल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने आपको सिसवां फार्म हाउस पर होम आइसोलेट कर लिया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पंजाब लोक कांग्रेस को उनका चुनाव चिह्न हॉकी-बॉल मिला है.

नवजोत सिद्धू का सियासी छक्का: पार्टी के घोषणापत्र से पहले किया ‘पंजाब मॉडल’ लॉन्च, पोस्टर में CM चन्नी की फोटो गायब

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी और कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं और खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने इसके साथ ही बीते दिनों उनके संपर्क में आने वाले अन्य सभी को अपना ध्यान रखने और जांच करवाने की सलाह दी है. उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि उन्हें माइनर कोरोना सिम्पटम्स हैं. तकरीबन एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन के बाद एक बार फिर वह चुनाव मैदान में प्रचार करने उतरेंगे.

चंडीगढ़ पहुंचे दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, कहा- ‘पंजाब AAP के CM फेस का ऐलान अगले हफ्ते, PM की सुरक्षा में चूक से डरे हुए हैं लोग’

 

कैप्टन फोन पर सभी के साथ संपर्क पर हैं. आने वाले दिनों में जैसे ही एक बार कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित करेगी, कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उसके बाद अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देंगे. बता दें कि 14 फरवरी को पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है और 10 मार्च को रिजल्ट घोषित होंगे.

 

कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार के पार

पंजाब में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. 24 घंटे में 4 हजार 393 नए मरीज मिले हैं. वहीं 9 मरीजों की मौत हो गई. पिछले एक हफ्ते से पॉजिटिव केस में नंबर वन बना पटियाला पिछड़ गया. अब पहले नंबर पर लुधियाना और दूसरे पर मोहाली आ गया है. फिलहाल यहां 23 हजार 235 एक्टिव केस हैं.