चंडीगढ़, पंजाब। इस बार हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कई तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. खासतौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तस्वीरें खूब चर्चा में रही थीं. ऐसी ही वायरल होने वाली एक तस्वीर थी चरणजीत सिंह चन्नी और बकरी की. पूर्व सीएम चन्नी एक बकरी का दूध निकाल रहे थे. अपने दौरे के दौरान भदौड़ में वे एक जगह पर रुक गए थे और बकरी का दूध निकालने लगे थे. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब चन्नी वाली वही बकरी फिर से चर्चा में है. दरअसल इसे चन्नी के ही विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब के एक शख्स ने इसे 21 हजार में खरीद लिया. हालांकि अचानक पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. वैसे पुलिस का दावा है कि उसे किसी दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि सीएम रहते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने भदौड़ और चमकौर साहिब से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे दोनों ही सीटों से हार गए थे.

कांग्रेस नेता अलका लांबा पहुंचीं पंजाब, रोपड़ थाने में होंगी पेश, वहीं केजरीवाल के खिलाफ बयान देने को लेकर दर्ज किए गए केस के खिलाफ कुमार विश्वास पहुंचे हाईकोर्ट

जानिए बकरी के मालिक पाला खान ने क्या कहा ?

बकरी के मालिक पाला खान ने बताया कि कुछ लोग चमकौर साहिब से बकरी लेने के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि इस बकरी का दूध चरणजीत सिंह चन्नी ने निकाला है. वह लोगों को फ्री में इसका दूध देना चाहते हैं. इस वजह से उसने बकरी बेच दी. पाला खान ने कहा कि उसने लोगों से 50 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन उन्होंने कहा कि सिर्फ वाजिब कीमत देंगे. जिसके बाद 21 हजार में बकरी बेच दी गई. इधर बकरी खरीदने वाले परमजीत सिंह ने कहा कि चरणजीत चन्नी ने बकरी का दूध निकाला था. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया गया, जिससे वह काफी दुखी था. परमजीत ने कहा कि इस वजह से वह बकरी को खरीद लाया. परमजीत खरड़ में सेहत विभाग की एंबुलेंस चलाता है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि परमजीत का अपने भाई के साथ झगड़ा है. इस वजह से धारा 107/151 के तहत कार्रवाई की गई है. इससे बकरी का कोई लेना-देना नहीं है.

रफ्तार का कहर: लुधियाना में नहर में कार गिरने से 5 लोगों की मौत