नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर कई जिंदगियां छीन रहा है. अब सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रेफरी राजेंद्रसिंह जडेजा का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने रविवार को यह जानकारी दी है.
एससीए अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा कि यह विश्व क्रिकेट की बड़ी हानि है. राजेंद्र सर जिन लोगों से मैं मिला उनमें सबसे शानदार व्यक्तियों में से थे. मैं भाग्यशाली रहा कि उनके हमारे मुख्य कोच, मैनेजर और मार्गदर्शक रहते मैंने कई मैच खेले. राजेंद्र सिंह जडेजा सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के चयनकर्ता, कोच और टीम मैनेजर भी रहे थे. जडेजा ने 53 प्रथम श्रेणी, 18 लिस्ट ए और 34 टी20 मैचों में बीसीसीआई के आधिकारिक रैफरी भी रहे.
इसे भी पढ़ें- राहुल चाहर ने अपनी मंगेतर ईशानी के साथ Instagram में शेयर की तस्वीर, जानें किस जगह खिंचाई फोटो
जडेजा दायें हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे ऑलराउंडर भी थे. उन्होंने 50 फस्ट क्लास और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश 134 और 14 विकेट चटकाए उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए.
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने राजेंद्र सिंह जडेजा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. शास्त्री ओर जडेजा मुंबई क्रिकेट की मशहूर टीम निरलोन्स की तरफ से खेला करते थे. शास्त्री ने ट्वीट कर कहा कि निरलोन्स मुंबई और वेस्ट जोन के साथी और कई वर्षों से मित्र रहे राजू जडेजा को कोविड जटिलताओं के कारण गंवाना वास्तव में दुखद है. वह भद्रजन थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
बीसीसीआई और एससीए के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने कहा कि राजेंद्रसिंह जडेजा स्तर, शैली, नैतिकता और शानदार क्रिकेट क्षमता वाले व्यक्ति थे. क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण और योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक