संतोष गुप्ता, जशपुर. प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री विक्रम भगत का बीती रात करीब 1 बजे निधन हो गया. वे 89 साल के थे, वे करीब 45 साल तक राजनैतिक जीवन में सक्रिय रहे. उनके निधन की खबर सुनकर सियासी गलियारे में शोक की लहर है. उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. उनसे जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विक्रम भगत ज़मीन से जुड़े हुए और सादगी पसंद इंसान थे, उनका निधन एक बड़ी क्षति है.
विक्रम भगत ने अपने गृह ग्राम के सरपंच पद से अपनी सियासी सफर शुरू किया प्रदेश में मंत्री भी रहे. 1984 में वे पहली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वे 4 बार विधायक रहे, जब अजीत जोगी मुख्यमंत्री थे तो विक्रम भगत ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था और प्रदेश में मंत्री बने थे.