शब्बीर अहमद, भोपाल। एक बार फिर बीजेपी पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगा है. ये आरोप पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता अरुण यादव ने लगाए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का ट्वीट करते हुए सवाल खड़ें किए हैं कि क्या भाजपा का झंडा, तिरंगे से भी ऊपर हो सकता है? उन्होंने बीजेपी की सोच पर सवाल खड़े किया है.
इसे भी पढे़ं : बाढ़ की विभीषिका में डूबा छात्रों का भविष्य, स्कूल के डूब जाने से महत्वपूर्ण दस्तावेज हुए बर्बाद
दरअसल, यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन के बाद शव यात्रा के दौरान उनके पार्थिव शरीर पर तिरंगे के ऊपर बीजेपी का झंडा रखा गया. जिस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता अरुण यादव ने आपत्ति जताई है. पूर्व मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ”स्व. कल्याण सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धाजंलि. क्या भाजपा का झंडा, तिरंगे से भी ऊपर हो सकता है? अभी स्वतंत्रता दिवस पर आगर एवं भोपाल में इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. यह भाजपा की सोच को दर्शाता है.”
इसे भी पढे़ं : जेल में बंद में भाइयों को राखी नहीं बांध पाईं बहनें, यहां TI ने खुद रक्षासूत्र बंधवाकर नाराज महिलाओं को मनाया
स्व. कल्याण सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धाजंलि ।
क्या भाजपा का झंडा, तिरंगे से भी ऊपर हो सकता है ?
अभी स्वतंत्रता दिवस पर आगर एवं भोपाल में इस तरह की घटना सामने आ चुकी है ।
यह भाजपा की सोच को दर्शाता है । pic.twitter.com/p8SA5VBuT4— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) August 22, 2021
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया. वो बीते चार जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टरों ने बताया कि सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका निधन हुआ है. वह 89 वर्ष के थे.
इसे भी पढे़ं : अनियंत्रित होकर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, जान की परवाह किए बिना तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक