रायपुर. हिमाचल प्रदेश के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने पिछले दिनों एयरपोर्ट में पकड़ाई ड्रग्स को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में पिछले दिनों ड्रग्स का एंगल आया था, तो नार्कोटिक्स विभाग ने जमकर कार्रवाई की. लेकिन इस मामले में नार्कोटिक्स विभाग कोई कार्ऱवाई क्यों नहीं कर रही है. उक्त बातें उन्हें राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. इस पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे.
LIVE: पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री @ShuklaRajiv जी, माननीय मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष @MohanMarkamPCC जी द्वारा महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता (राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/f3MhYr4GTc
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 28, 2021
उन्होंने कहा कि जिस तरह से ड्रग्स और नशे का सामान इस देश में लाए जा रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस पर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. इससे कांग्रेस चिंतित है. इसलिए सभी प्रदेश के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. कोलम्बिया की तर्ज़ पर ड्रग्स के माफिया पैदा हो रहे हैं, इसका पैसा तालिबान को जा रहा है. अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय एयपोर्ट से इस तरह की सूचना आ रही है. इसे लेकर अब तक पीएम ने भी कोई बयान नहीं दिया, उन्होंने कहा कि हम उनसे जवाब मांगते हैं कि इसके लिए उन्होंने क्या किय?
राजीव शुक्ला ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार की मर्ज़ी से देश भर में नशे का कारोबार फैल रहा है. अफगानिस्तान के ज़रिए देश में मादक पदार्थ लाये जा रहे हैं. सरकार सख्त नहीं हुई तो कोलंबिया जैसे हालात देश में हो जाएंगे.