महाराष्ट्र. लातूर में पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल चाकुरकर के चचेरे भाई ने अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बजे लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन्होंने खुद को गोली मार ली. मृतक चंद्रशेखर (81 वर्षीय) को हनमंतराव पाटिल नाम से भी जाना जाता था.

जानकारी के मुताबिक हनमंतराव पाटिल, पूर्व मंत्री के ‘देवघर’ आवास के करीब रहते थे और अक्सर आते-जाते थे. वे लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान थे. पुलिस के मुताबिक घटना के समय पूर्व मंत्री का बेटा वहां मौजूद था.

हनमंतराव के पीछे भरा-पूरा परिवार

इस मामले में आगे की जांच के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक, डिप्टी एसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि हनमंतराव खेतीबाड़ी कर रहे थे. उनके पास बंदूक का लाइसेंस भी था. उनके परिवार में दो बच्चे, बहू, विवाहित बेटी, दामाद, पोते-पोतियां हैं. यह भी पता चला है कि वह पिछले कुछ दिनों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे.