राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा  “जनता को जब जरूरत थी, तब केंद्र और राज्य सरकार चुनाव में लगी रही। अब मुलाकात का कोई मतलब नहीं है।”

अब कुछ नहीं होने वाला: अरुण यादव

केंद्रीय मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि सीएम अब चाहे मोदी से मिलें या राष्ट्रपति से या फिर ट्रंप से। अब कुछ नहीं होने वाला। अरुण यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर शिवराज सरकार ठीक काम करती, तो इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती।

इसे भी पढ़ें ः बढ़ती महंगाई पर ‘नाथ’ का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- महंगाई कम का नारा भी जुमला साबित हुआ

पीएम से मुलाकात करेंगे CM

बता दें कि डेस्टिनेशन कैबिनेट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। खबर है कि मुख्यमंत्री बुधवार को दिल्ली रवाना होंगे। जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात होगी।

सीएम प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश में कोरोना के मौजूदा हालातों की जानकारी देंगे। साथ ही राजनैतिक विषयों पर भी उनसे चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वे कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यों की भी प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे।

इसे भी पढ़ें ः कोरोना के बाद अब बिजली का झटका! बढ़ेगा Electricity मीटर और डाउन होगी जेब

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें