न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का बुधवार को निधन हो गया. वह 100 वर्ष के थे. अपनी विवादास्पद नीतियों की वजह से चर्चित रहे किसिंजर को वर्ष 1973 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

किसिंजर की परामर्श कंपनी ‘किसिंजर एसोसिएट्स’ ने उनके निधन की जानकारी दी. किसिंजर ने अमेरिका के दो राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और गेराल्ड फोर्ड के कार्यकाल में अपनी सेवाएं दी थीं. 1969 में तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया. यह एक ऐसा पद था जिससे उनकी अमेरिकी विदेश नीति पर गहरी पकड़ बनी.

तबाही बरपाने की लंबी सूची

किसिंजर की मौत के साथ उनकी चिली से लेकर अर्जेंटीना, फिलिस्तीन से लेकर सीरिया, इराक से ईरान और अफगानिस्तान, इंडोनेशिया से लेकर वियतनाम, लाओस से लेकर कंबोडिया, बांग्लादेश से लेकर दक्षिण अफ्रीका, अंगोला से लेकर जमैका और पूर्वी तिमोर सहित अन्य कई जगहों पर लोगों की मौत और विनाश के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.