BRCC के दस्तखत के बिना निकले थे 24 लाख से रुपये से अधिक की राशि, पूर्व पेण्ड्रा CEO जांच में वित्तीय अनिमियतता के दोषी पाए गए, कलेक्टर ने की निलंबन की अनुशंसा
गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। पेण्ड्रा जनपद पंचायत के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी वित्तीय अनियमितता के दोषी पाए गए हैं. मामले की जांच करने के बाद समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पूर्व सीईओ संजय शर्मा को निलंबित करने की अनुशंसा करते हुए बिलासपुर संभाग आयुक्त को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेज दिया था, लेकिन मजे की बात यह है कि दस बाद भी अधिकारी का निलंबन नहीं हुआ है!
संबंधित खबर : बिना दस्तखत सरकारी खाते से निकले 24 लाख से अधिक रकम, DEO ने बनाई जांच कमेटी
जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी और BRCC के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित एक्सिस बैंक के खाते से 24 लाख से अधिक की राशि निकालने का मामला इस साल मार्च के महीने में सामने आया था, जब राज्य सरकार द्वारा बची हुई राशि को वापस मांगी थी. विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी, जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था.

समिति ने जांच के दौरान पाया कि तत्कालीन पेण्ड्रा CEO डॉ. संजय शर्मा ने नियमों के विपरीत 24 लाख से अधिक की राशि शासन के पक्ष में न जमा करते हुए इस राशि का आहरण CEO जनपद पंचायत पेण्ड्रा और करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत पेण्ड्रा के नाम से हस्ताक्षर से कर निकाल लिया है, जबकि यह खाता BRCC पेण्ड्रा और CEO जनपद पंचायत पेण्ड्रा के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित होता है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्या-क्या कहा? मंत्रिमंडल विस्तार पर नया अपडेट!
सर्व शिक्षा अभियान निर्माण मद के खाते से कुल 4,28,739 रुपए रुपये निकाले गए थे, जिसमें से 1,59,000 रुपए की राशि वापस उक्त खाते में जमा कर दी गई थी, और 20 लाख रुपए अन्य बैंक में ट्रांसफर कर दिए गए थे, जो कि बहुत ही बड़ी गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता हैं, इसके साथ ही जनपद पंचायत पेण्ड्रा के सहायक वर्ग 03 दीपक तिवारी और लेखापाल रामेंद्र शुक्ला के वेतन वृद्धि को रोक दिया गया है.
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के द्वारा मामले की शिकायत प्राप्त होने के बाद सूक्ष्मता के साथ जांच कराई गई, जिसके बाद तत्कालीन CEO जनपद पंचायत पेण्ड्रा डॉ संजय शर्मा पर गंभीर वित्तीय अनियमितता पाई गई जिसके बाद कलेक्टर ने निलंबन की अनुशंसा करते हुए बिलासपुर आयुक्त को प्रतिवेदन भेज दिया है, जिसे आज तक अमलीजामा नहीं पहनाए जाने से व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है, और इस पूरे मामले को अलग ही दिशा में ले जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें