सूरत. आमतौर पर ये देखा जाता है कि लड़का और लड़की एक दूसरे के साथ भाग गए लेकिन क्या आपने दूल्हे के पिता के साथ दूल्हन की मां के भागने की खबर नहीं सुना होगा. दरअसल ये पूरा मामला गुजरात के सूरत का है जहां शादी की तैयारियों का सिलसिला जारी था और तैयारियों के दौरान दूल्हे का पिता दूल्हन की मां को भगा ले गया. दोनों पक्षों के रिश्तेदारों में तनाव का माहौल पैदा हो गया और शादी कैंसिल करनी पड़ी.

जानकारी के अनुसार होने वाले दूल्हा और दूल्हन ने एक वर्ष पहले ही सगाई की थी और उनकी शादी की फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने वाली थी लेकिन शादी से पहले ही लड़के के 48 साल के पिता और लड़की की 46 साल की मां ने एक दूसरे का हाथ थामने का फैसला लिया और परिवार वालों को चकमा देकर फरार हो गए.

घरवालों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है. परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक ये खुलासा हुआ है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे और जवानी के दिनों में एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. दोनों पड़ोसी भी थे. लेकिन विपरित परिस्थितियों की वजह से दोनों विवाह के बंधन में नहीं बंध पाए थे. लड़की और लड़के के मां-बाप के एक साथ भाग जाने के वजह से परिवार वालों ने शादी कैंसिल कर दी.