हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के उरला थाना क्षेत्र के ग्राम बाना में एक घर से मां समेत दो बच्चे का जला हुआ शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. हत्या की आशंका पुलिस मृतका के दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

महिला और बच्चों के जले शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. मृतका 40 वर्षीय दुलारिन बाई निषाद पीडब्ल्यूडी में कार्यरत थी. वहीं बच्चों का नाम सोनू और संजय है जिनकी उम्र 11 और 12 साल बताई जा रही है. घटना देर रात की बताई जा रही है. मृतका को 6 महीनाे पहले ही पीडब्ल्यूडी में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. उसे पति के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. मृतका चौकीदार के पद पर कार्यरत थी

 

बच्चों और महिला की शरीर पर कई चोटों के निशान को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. महिला की हत्या की आशंका पर पुलिस ने उसके दामाद को हिरासत में लिया है. दामाद का नाम चंद्रकांत निषाद सिकोना पाटन का  रहने वाला है. कल सुबह 10 बजे से महिला के घर आया था. पुलिस उसके दामाद पर मारकर जलाने की शंका जता रही है. जिसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.

मृतका अपने पति की दूसरी पत्नी है.जिन बच्चो की मौत हुई है वो मृतका के बच्चे है और जो बेटियां है जिसमें से तीन की शादी हो गयी है वो पहली पत्नी के बच्चे है..चौथी लड़की सिकोना मामा के घर गयी थी.

उरला सीएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या की घटना प्रतीत हो रही है..लास्ट टाइम घर मे मृतका का दामाद था..उसे पूछताछ के लिए लाया गया है..मृतका और दोनों बच्चो के सर पर चोट के गहरे निशान है इसलिए यह आशंका है कि पहले इनकी हत्या कर शव को जलाया गया हो..