बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक युवती की बड़ी धूमधाम से शादी की तैयारी चल रही थी. घर के लोग बारात के स्वागत के लिए जोर-शोर से भिड़े थे. उधर शादी के दिन दूसरी लड़की को लेकर दूल्हा भाग गया. इधर मेहंदी रचाए दुल्हन पूरी दिन और रात इंतजार करती रही. दुल्हन और लड़की की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह मामला हमीरपुर के राठ कोतवाली इलाके के पठानपुरा मुहाल का है. बताया जा रहा है, शादी के दिन दूल्हा दूसरी लड़की को लेकर भाग गया. दूल्हे के ना आने की खबर मिलते ही दुल्हन के घर में हड़कंप मच गया. घर में मंडप की रस्में थी. हल्दी कार्यक्रम को लेकर महिलाएं मंगल गीत गा रही थी, तभी दूल्हे के परिजनों ने फोन पर बारात लाने से इंकार कर दिया. एन वक्त पर बारात लाने से इंकार करने पर सभी लोगों के होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें – वरमाला से पहले दूल्हे ने की यह मांग, दुल्हन हुई नाराज, टूटी शादी, जमकर हुआ बवाल, मारपीट में 3 लोग घायल
दुल्हन की मां विद्या देवी ने बताया कि दूल्हे के भाई अनिल ने फोन पर जानकारी दी कि राहुल अन्य लड़की को भगाकर ले गया है. इसलिए बारात नहीं आएगी. मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है. वहीं दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर सारी रात दूल्हे का इंतजार करती रही. वहीं दुल्हन अपनी मां के साथ राठ कोतवाली में दूल्हे और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक