वरमाला से पहले एक दूल्हे ने दुल्हन से एक डिमांड कर दी. इससे दुल्हन नाराज हो गई. बताया जा रहा है कि दुल्हे ने दहेज में 50 हजार रुपए की डिमांड कर दी. दुल्हन पक्ष के रुपए बाद में देने की बात कहने पर नोकझोंक और मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में दुल्हन पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. बारात बिना शादी के वापस लौट गई. इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र के महुआपाटन बाजार निवासी वासुदेव गुप्ता ने अपनी पुत्री शिल्पी की शादी थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव निवासी राजदेव के लड़के मुरारी से तय की थी. मंगलवार की रात बारात धूमधाम से दरवाजे पर पहुंची. लड़की पक्ष के लोग लड़के पक्ष के लोगों को नाश्ता पानी और भोजन करा ही रहे थे कि द्वार पूजा होने के बाद स्टेज पर पहुंचा दूल्हा दहेज का बकाया 50 हजार मांगने लगा. लड़की पक्ष के लोगों ने बहुत समझाया, लेकिन दूल्हा वरमाला के लिए तैयार नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें – दूल्हे ने बारात में खूब किया डांस… देर से पहुंची बारात तो दुल्हन ने शादी तोड़ किसी और संग रचाया ब्याह

दूल्हे ने दुल्हन पक्ष को गाली-गलौज देते हुए गले में पहनी माला व सिर की टोपी निकाल कर फेंक दिया. जिससे बात और बिगड़ गई. नोकझोंक के बाद देखते ही देखते दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई. जिससे बारात में भगदड़ मच गई. मारपीट में लड़की पक्ष के आनंद, हरीकेश तथा विजय घायल हो गए. विजय की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.