बिलासपुर. फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में एक अप्रैल से चल रहे समर कैंप में 182 बच्चों का पंजीयन किया गया था. जिन्हें पंजीयन के बाद क्रिकेट के गुर सिखाए जा रहे हैं. इनके साथ 210 रेगुलर क्रिकेटर भी प्रशिक्षण ले रहे है. सभी बच्चों को अकादमी के 17 नियमित कोच ट्रेनिंग दे रहे है.
अकादमी अपने खिलाडियों के लिए फिजिशियन डाईटिशियन को बुलाकर उन्हें फिजिकल फिटनेस और उनके डाइट के संबंध में क्लास भी लेती है. इसके अलावा फ्लड लाइट में भी स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां छोटे बच्चों के लिए फ्लड लाइट मैच भी कराया जाता है.
भिलाई, दुर्ग, राजनांदगाव, अंबिकापुर के बच्चों के साथ मैच कराया जाता है. बच्चों की देखभाल के लिए अकादमी ने 12 सीसी कैमरा, गार्ड, चेजिंग रूम, फास्ट फूड केंटीन का सुविधा दी है. उच्च प्रशिक्षण के लिए टर्फ पिच, बालिंग मशीन, स्पीड मशीन, आटोफीडर मशीन आदि से अभ्यास कराया जाता है. स्पेशल ट्रेनिंग के लिए बाहर से कोच भी बुलाए जाते हैं.