रामकुमार यादव, अंबिकापुर। जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक अपचारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : Bastar News Update : सड़क सुरक्षा पर अनोखी पहल, सीएचसी की सेहत जानने पहुंचे कलेक्टर, 20 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुधरने लगे हालात, महापुरुषों के अपमान पर निकली रैली…

जानकारी के अनुसार नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने आरोपी विलसन खेश पिता भीम साय, कुनाल केरकेट्टा पिता राम खेलावन बेलकोटा और संजय खेश पिता दिलिप खेश सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बेलकोटा रहने वाले हैं. तीनों आरोपियों को जहां जेल भेजा गया है, वहीं अपचारी बालक को बाल सुधार गृह में दाखिल किया गया.