पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. पुलिस को जिले के मासापारा थाने के भांसी से बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने यहां से 1 महिला समेत कुल 4 नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये सहयोगी हत्या,आगजनी, लूटपाट जैसे संगाीन मामलों में आरोपी थे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों कि पुलिस को  लंबे समय से तलाश थी. इसे के मद्दनेजर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ये भांसी इलाके में मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें इसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ये नक्सल सहयोगी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में नक्सलियों का सहयोग करते थे.

इसे भी पढ़ें :तीन राज्‍यों का वांटेड नक्सली कमांडर सुबोध सिंह अस्पताल से गिरफ्तार, यहां की पुलिस को मिली कामयाबी

अप्रैल माह में हुए कुपेर रेल्वे स्टेशन में ट्रैक दोहरीकरण के कार्यों में लगे वाहनों में आगजनी,  ठेकेदारों से मारपीट करने समेत पण्डेवार-कामालूर मार्ग में आईडी ब्लास्ट करने समेत तमाम घटनाओं में इन चारों सहयोगियों ने नक्सलियों को सहयोग किया था.

इसे भी पढ़ें :पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो नक्सली गिरफ्तार, एक नक्सली पर था लाखों का इनाम, कई बड़ी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

ये गांव में नक्सलियों के आने पर उनके खाने की व्यवस्था करना,मीटिंग हेतु ग्रामीणों को इक्टठा करने का भी काम किया करते थे. पुलिस ने इन नक्सलियों का नाम गोपी भास्कर, सहदेव तेलाम,बबलू कुंजाम,बुधरी तेलाम बताया है. जो भांसी के रहने वाले हैं.