रायपुर। पतंजलि गरुकुल में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के चार छात्रों को छुड़ाए जाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि बंधन बनाए बच्चो को गरियाबंद कलेक्टर और एसपी की पहल पर छोड़ दिया गया है. इसके साथ उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

दरअसल, पूरा मामला पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार स्थित वैदिक कन्या गुरुकुलम स्कूल का है, जहां पतंजलि गुरुकुल स्कूल प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ के 4 बच्चों को रोककर रखा था. गरियाबंद जिले के इन बच्चों परिजनों से  सिक्योरिटी मनी के नाम पर 2 लाख रुपए जमा करा रहा था. पैसा जमा नहीं करने पर बच्चों को स्कूल से आने नहीं दिया जा रहा था.

मामले की शिकायतमुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंच गई थी, जिसके बाद उन्होंने समुचित कार्रवाी के निर्देश दिए थे. गरियाबंद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने जानकारी होने पर गरियाबंद एसपी भोजराज पटेल को विशेष टीम गठित कर बच्चों को छुड़ाने के निर्देश दे दिए थे. कलेक्टर की पहल के बाद बच्चों को छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें : बाबा रामदेव पतंजलि गुरुकुल स्कूल: छग के 4 बच्चों को छोड़ने के लिए प्रबंधन ने मांगे थे 2 लाख रुपये, गरियाबंद कलेक्टर-SP की पहल से छोड़े गए बच्चे…