रायपुर. राजधानी के टाटीबंध स्थित एम्स में चार दिवसीय इंटर कॉलेज फेस्ट ‘ओरायना’ का आयोजन किया जा रहा है. 18 से 20 अक्टूबर तक चल रहे फेस्ट का इनोग्रेशन रायपुर सांसद सुनील सोनी, एम्स के निदेशक डा. नितिन नगरकर, डीन डा. धनेरिया ने किया.

ओरायना फेस्ट का मकसद इसमें भाग लेने आए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज एवं नॉन मेडिकल कॉलेज और नजदीकी राज्यों से आए छात्रों में निर्वाचन, ब्रेस्ट कैंसर, टीबी, प्लास्टिक के नुकसान के बारे में जानकारी देना और जागरुक करना है.

अवेयरनेस करने के लिए प्रत्येक रात में स्टार नाईट का आयोजन किया गया है. इसमें बॉलीवुड के मशहूर गायक मीत ब्रदर्स 18 अक्टूबर को व एश किंग 20 को कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. मशहूर कॉमेडियन ज़ाकिर खान एवं मिस इंडिया 19 अक्टूबर को एम्स रायपुर आएंगी.

इस चार दिवसीय फेस्ट में सभी तरह के पेंटिग, क्विज, गाना, डांस, स्पोर्ट्स, फैशन शो और भी 50 से अधिक तरह के कॉम्पटीशन रखे गए हैं. स्टार नाइट में रायपुर की जनता का भी उत्साह देखते बन रहा है.