झांसी. शहर से एक गजब मामला सामने आया है. जहां चार ग्रेजुएशन कर चुकी लड़कियों ने भगवान शिव से विवाह रचाया लिया है. मऊरानीपुर में ब्रह्माकुमारी आश्रम की ओर से आयोजित समारोह में शिवलिंग को वरमाला पहनाकर चारों लड़कियों ने आजीवन ब्रह्मचर्य और सेवा का संकल्प लिया है. बारात में नंदी भी शामिल रहे. यह शादी भक्ति, त्याग और आध्यात्मिक समर्पण की मिसाल बन गई है.

चारों लड़कियों ने पारंपरिक रीति से भगवान शिव से विवाह किया. शिवलिंग को वर मानकर दुल्हनों ने वैदिक विधि से वरमाला पहनाई और आजीवन ब्रह्मचर्य का संकल्प लिया. यह अनोखे आयोजन की चर्चा हर जगह हो रही है.

इसे भी पढ़ें : ‘पहले भैंस की फोटो लाओ’, किसान ने थानेदार से भैंसों के गुमने की शिकायत की तो मांग ली PHOTO, हैरान कर देगा पूरा मामला

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां एक-एक कर भगवान शिव को वरमाला पहना रही हैं. बदले में उन्हें भी माला पहनाई जा रही है. इसके बाद लड़कियां शिवलिंग को गले से लगा रही हैं.