लखनऊ. राजधानी लखनऊ के प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बालगृह की एक और बच्ची ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ मरने वाली बच्चियों की संख्या चार हो गई है. वहीं, सिविल अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. मौत की वजह ठंड और बीमारी बताई जा रही है.

बता दें कि पिछले 5 दिनों में 4 मासूम बच्चियों की मौत हुई है. राजकीय बालगृह प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. बालगृह में क्षमता से अधिक बच्चे रखे गए हैं. बच्चों के लिए खाना, इलाज और गर्म कपड़ों की कमी है. मीडिया में आने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. वहीं बालगृह प्रशासन के अधिकारी घटना से अनजान बने है. बालगृह में मीडिया की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – अवैध बालगृह से 19 बच्चों को कराया गया मुक्त, कोरोना की वजह से माता-पिता की हो चुकी है मौत

राजकीय बालगृह की भयानक दुर्दशा का खुलासा हुआ है. ठंड और बीमारी से 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई है. वहीं सिविल अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. पिछले 5 दिनों में 4 बच्चों की मौत हुई है. मासूमों को ठंड से बचाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. भयंकर ठंड में उचित देखभाल न होने से बच्चे ठंड की चपेट में आ गए और उन्हें निमोनिया हो गया. बालगृह में बच्चों के लिए खाना, इलाज और गर्म कपड़ों की कमी है. मामला मीडिया में आने के बाद घटना की जांच के आदेश दिये गए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक