लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. जारी आदेश में 4 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का नाम शामिल है. इनमें दीपेश जुनेजा, विनोद कुमार सिंह, रघुवीर लाल और तरुण गाबा शामिल हैं.
आदेश के मुताबिक 1997 बैच के आईपीएस अफसर और पुलिस महानिदेशक सुरक्षा के पद पर तैनात रघुवीर लाल को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है. वहीं पुलिस महानिदेशक अभियोजन व पुलिस महानिदेशक सीआईडी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा को स्थानांतरित कर पुलिस महानिदेशक अभियोजन के पद पर भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें : खाकी पहनकर खाकी को ही देने वाले थे गच्चा, लेकिन नहीं चल पाई होशियारी, कैदी को भगाने के प्लान पर फिरा पानी, पुलिस ने दो सिपाहियों पर की FIR
पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम के पद पर तैनाद विनोद कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक सीआईडी के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम का अतिरिक्त पदभार दिया गया है. इसके अलावा लखनऊ परीक्षित के पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात तरुण बाबा को पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परीक्षित का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें