अमित पांडेय, सीधी। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिए सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला प्रदेश के सीधी जिले की है जहां सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौत की खबर के बाद शव को उठाने को लेकर पुलिस परिजनों में जमकर तकरार हुई है।

जानकारी के अनुसार एक ट्रक (हाइवा) ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन महिला सहित एक पुरुष की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पर डीएसपी, टीआई सहित कोतवाली अमला मौके पर पहुंचा। घायलों को भेजा जिला अस्पताल भिजवाया गया। शव उठाने को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस से नोकझोंक की। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 39 के ग्राम शिवपुरवा का है। मामले की जांच में प्रशासन जुट गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus