रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जनपद से असम के जोरहाट जिले में ईंट भट्ठे पर काम करने गए चार मजदूरों को बंधक बनाकर शोषण करने का गंभीर मामला सामने आया है. मजदूरों के परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत पत्र भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की गुहार लगाई है.

परिवार के मुताबिक किरतपुर (गुरुबक्षगंज) के रामखेलावन, प्रकाश, रामचन्द्र, और गनेशपुर (दसऊमऊ, खीरो) के सुरेश कुमार को M/S MBF Brick Field (नौसालिया गांव, पोस्ट सतारिया, पुलिस स्टेशन पुलिबोर, जोरहट, असम) में बंधक बनाया गया है. भट्ठा मालिक मोहनदास और प्रबंधक दिम्बेश्वर बोरा पर आरोप है कि वे मजदूरों से जबरन काम करवा रहे है. इतना ही नहीं, ये भी आरोप है कि भट्ठा मालिक मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं दे रहा और घर वापस जाने नहीं दे रहा है.

इसे भी पढ़ें : राजधानी एक्सप्रेस में बम! सूचना से मचा हड़कंप, तीन घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन, जानिए क्या था पूरा वाकया

शिव देवी (पत्नी रामचन्द्र), गंगा देवी (पत्नी रामप्रकाश) और सावित्री देवी (पत्नी सुरेश कुमार) ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि इसकी शिकायत गुरुबक्षगंज थाने में कई दिन पहले दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई. निराश होकर परिवार ने अब मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ-साथ रायबरेली के जिलाधिकारी को भी शिकायत दर्ज कराई है.