पवन दुर्गम,बीजापुर। छसबल,STF एवं केरिपु 199 की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर के माड़पाल और तमोड़ी के जंगलों से चार नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार उन्हें माड़पाल और तमोड़ी के जंगलों में नक्सलियों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने वहा धावा बोल दिया. इस बीच जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. जिसके बाद पुलिस ने प्लाटून नम्बर 13 की सदस्य सहित 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. यह घटना मिरतुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

बता दें कि पिछले कुछ वक्त में सुरक्षाबलों को यहां काफी सफलता मिली है और कई नक्सलियों ने या तो आत्मसमर्पण किया है या फिर उन्हें गिरफ्तार किया है. वहीं मुठभेड़ में भी नक्सलियों को पिछले कुछ दिनों में काफी नुकसान पहुंचा.