शेख आरिफ, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। घर के अंदर मरणासन्न हालत में महिला और बच्चों सहित 4 लोग मिले है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं। सभी को गंभीर अवस्था में ग्वालियर सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है।
सुबह देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला
दरअसल घटना जिले के विजयपुर के वेनीपुरा गांव की है, जहां चारों लोग मरणासन्न हालत में मिले थे। सुबह देर तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने घर में घुसकर देखा तो उनके होश उड़ गए। चारों मरणासन्न स्थिति में पड़े थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जहरीला पदार्थ खिलाने की आशंका
ऐसी आशंका जताई रही है कि किसी के द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाने या फूड पॉइजनिंग से शिकार हुए होंगे। फिलहाल सभी को उचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होश आने के बाद घटना के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें